ममता ने मनाया आईएनसी का 134 वां स्थापना दिवस

ममता बनर्जी ने आज आईएनसी पार्टी के 134वें स्थापना दिवस के मौके पर इसके संस्थापक ए.ओ. ह्यूम को श्रद्धांजलि अर्पित की;

Update: 2018-12-28 14:21 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) पार्टी के 134वें स्थापना दिवस के मौके पर इसके संस्थापक ए.ओ. ह्यूम को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

ममता ने ट्वीट किया, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 134वें स्थापना दिवस पर इसके संस्थापक ए.ओ. ह्यूम और पार्टी के पहले अध्यक्ष व्योमेश चंद्र बनर्जी को श्रद्धांजलि।"

Homage to A.O. Hume, the founder of @INCIndia and  Womesh Chandra Bonnerjee, the first President of the party on its 134th Foundation Day

— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 28, 2018


 

आईएनसी की स्थापना 28 दिसंबर वर्ष 1885 को सेवानिवृत्त ब्रिटिश प्रशासनिक अधिकारी ह्यूम द्वारा की गई थी। इसे देश की प्रमुख पार्टियों में से एक माना जाता है। 

पार्टी की स्थापना बॉम्बे (मुंबई) में गोकुलदास तेजपाल संस्कृत कॉलेज में हुई थी जिसमें 72 प्रतिनिधि शामिल हुए थे। 

Full View

Tags:    

Similar News