ममता बनर्जी ने दिल्ली अनाज मंड़ी हादसे पर शोक व्यक्त किया
रविवार तड़के लगी इस भीषण आग में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई अन्य झुलस गए हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-08 17:34 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली के अनाज मंड़ी में लगी आग में हताहतों के परिजनों के प्रति शोक व्यक्त किया है। रविवार तड़के लगी इस भीषण आग में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई अन्य झुलस गए हैं।
सुश्री बनर्जी ने एक ट्वीट कर कहा“ दिल्ली में आग लगने की घटना की जानकारी मिलने से काफी दुख हुआ, मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं और जो लोग इसमें झुलसे गए हैं उनके स्वस्थ होने की जल्द कामना करती हूं।”
गौरतलब है कि यह आग रानी झांसी रोड़ पर स्थित अनाज मंड़ी में चार मंजिला एक इमारत की फैक्टरी में लगी थी और इसके बाद यह फैलती चली गई। इस इमारत में कई फैक्टरियां चल रही थी और उस समय वहां 50 से अधिक लोग काम कर रहे थे।