सर्वदलीय बैठक में भाग नहीं लेंगी ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी बुधवार को दिल्ली में होने वाली सर्वदलीय बैठक में नहीं लेंगी;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-18 15:17 GMT
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी बुधवार को दिल्ली में होने वाली सर्वदलीय बैठक में नहीं लेंगी।
सुश्री बनर्जी ने संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी को पत्र लिखकर सूचित किया है कि वह सभी राजनीतिक दलों की होने वाली बैठक में भाग लेने की स्थिति में नहीं है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल शाम सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलायी है। इस बैठक में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव को एक साथ कराने के बारे में विचार विमर्श किया जायेगा।
सुश्री बनर्जी और केन्द्र सरकार के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रहे टकराव को देखते हुए यह माना जा रहा है कि सर्वदलीय बैठक में सुश्री बनर्जी की अनुपस्थित इस बात का सूचक है कि अभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनकी अनबन जारी है।