ममता बनर्जी मई के बाद मुख्यमंत्री नहीं रहेंगी: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने गुरुवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा 200 से अधिक सीटें जीतेगी;

Update: 2021-02-11 15:51 GMT

कूच। केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने गुरुवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा 200 से अधिक सीटें जीतेगी।

TMC and Communist parties have done nothing for development in the state. We work with the ideal of 'Sabka Saath, Sabka Vikaas'. We take cultures, literature and traditions of every community ahead.

- Shri @AmitShah#PoribortonYatra pic.twitter.com/wzOD2xmwA2

— BJP (@BJP4India) February 11, 2021

अमित शाह ने आज यहां एक रैली को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा को जीतने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक पर निशाना साधते हुये कहा,  ‘परिवर्तन यात्रा’ बुआ-भतीजा के प्रसारित भ्रष्टाचार को समाप्त करेगी।”

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, परिवर्तन यात्रा बंगाल की स्थिति बदलने और सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए है। हम एक ऐसा राज्य बनाएंगे जहां एक चिड़िया भी सीमा पार कर नहीं आ पाएगी।”

अमित शाह ने कहा कि जब चुनाव समाप्त होगा तब ममता बनर्जी भी ‘जय श्री राम’ का नारा लगाएंगी।

उन्होंने कहा, 'जय श्री राम’ का नारा ममता बनर्जी को अपमान लगता है। क्यों? इतने सारे लोग गर्व से यह नारा लगाते हें। आप इस नारे से क्यों अपमानित होते हैं? इसलिए कि आपको वोट के लिए एक वर्ग से अपील करनी है।”

She has made chanting 'Jai Shree Ram' as if it's a crime in Bengal! She feels insulted by this. We want to know why?

- Shri @AmitShah#PoribortonYatra pic.twitter.com/0F5bCjxfA6

— BJP (@BJP4India) February 11, 2021

अमित शाह ने कहा, “बंगाल में देवी दुर्गा की पूजा होती है। हमें सत्ता में लेकर आएं और यह दोनों- राम नवमी और दुर्गा पूजा की भूमि हो जाएगी।”

उन्होंने दावा किया कि ‘तृणमूल कांग्रेस के गुंडों’ ने 130 से अधिक भाजपा कार्यकताओं की हत्या कर दी है और इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।”

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “ ‘तृणमूल कांग्रेस के गुंडे भाजपा को बंगाल में सत्ता में आने से नहीं रोक सकते। एक बार हमारी सरकार के सत्ता में आ जाने के बाद प्रत्येक हत्यारे को जेल भेजा जाएगा।”

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने राज्य के लोगों को केंद्रीय योजनाओं वंचित कर रखा है।

अमित शाह ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल के लोगों के लिए कुछ नहीं किया है।”

तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी ने यहां के विकास के लिए कुछ नहीं किया है।

भाजपा की सरकार, मोदी जी के सूत्र सबका साथ-सबका विकास को मानकर चलती है।

- श्री @AmitShah#PoribortonYatra

— BJP (@BJP4India) February 11, 2021

 

उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी मई के बाद मुख्यमंत्री नहीं रहेंगी।”

Tags:    

Similar News