ममता बनर्जी का दावा, एक और सर्जिकल स्ट्राइक के लिए लंबा खींचा जा रहा है लोकसभा चुनाव

ममता बनर्जी ने एक प्रस सम्मेलन में कहा कि चुनाव आयोग के लिए मेरे मन में काफी इज्जत है;

Update: 2019-03-12 14:24 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रिमो ममता बनर्जी ने एक विवादित टिप्पणी में कहा कि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया को इसलिए लंबा खिचा जा रहा हा ताकि भाजपा तब तक एक और सर्जिकल स्ट्राइक कर सके।

ममता बनर्जी ने एक प्रस सम्मेलन में कहा कि न्यूज एजेंसी के एक वरिष्ट पत्रकार से उन्हें पता चला है कि एक और सर्जीकल स्ट्राइरक (हमला) होगा।

साथ हीं उन्होंने यह भी कहा कि मैं नहीं जानती की यह किस तरह का हमला होगा। अपने वार्ता में ममता ने यह भी कहा कि कृप्या मुझे गलत तरिके से पेश न करें।

चुनाव आयोग के लिए मेरे मन में काफी इज्जत है।

लेकिन पश्चिम बंगाल में माहौल खराब करना भाजपा की योजना है।

तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं ने यह भी कहा है कि रमजान के पवित्र महीने के दौरान मतदान होने से रोजा रखने वाले मुस्लिम वोटरों को दिक्कत होगी। 

Full View

Tags:    

Similar News