ममता बनर्जी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि दी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सुश्री बनर्जी ने ट्वीट किया, “ सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि। आइए ,एक मजबूत और एकजुट भारत बनाने के लिए हम मिलकर काम करें। आइए , हम विभिन्नता में एकता की अपनी भावना को बनाए रखें।”
My homage to Sardar Vallabhbhai Patel on his birth anniversary. Let us all work together to build a strong and united India. Let us keep the spirit of unity in diversity alive
सरकार 31 अक्टूबर को देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल की जयंती को प्रत्येक वर्ष पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाती है। सरकार राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को मजबूत करने और उसे संरक्षित करने के लिए अपने संकल्प और समर्पण को दोहराती है।
सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 में गुजरात के नादियाड में हुआ था। उनकी जयंती को देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा एकता दौड़ का आयोजन किया जाता है।
लौह पुरुष सरदार पटेल ने अपने राजनीतिक कौशल और विलक्षण सूझबूझ का परिचय देते हुए 562 रियासतों को बिना रक्त बहाये भारत में मिलाकर देश को एकता और अखंडता के सूत्र में पिरोया। सरदार पटेल ने यह काम कठिन चुनौतियों और प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद कर दिखाया।
नयी दिल्ली 31 अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ,उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं जयंती पर उन्हें नमन किया।
‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के मौके पर श्री कोविंद ने उपराष्ट्रपति और गृहमंत्री के साथ महान स्वतंत्रता सेनानी की यहां पटेल चौक स्थित प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
श्री मोदी ने ट्वीट करके देश को एकता का पाठ पढ़ाने वाले लौह पुरूष को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा,“ देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।”
प्रधानमंत्री सरदार पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा (182 मीटर) ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण करने के लिए गुजरात गये हैं। यह प्रतिमा अमेरिका के ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’से दोगुनी है।
केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने भी देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर गृहमंत्री ने ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से “ रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखायी।