कोरोना के विकराल रुप को देखते हुए ममता बनर्जी ने किया चुनाव प्रचार को लेकर बड़ा ऐलान
देश में कोरोना का विकराल रुप भयावह होता जा रहा है;
नई दिल्ली। देश में कोरोना का विकराल रुप भयावह होता जा रहा है। अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है तो वहीं दूसरी ओर श्मशान घाटों पर लाशों का रेला लगा हैं। जा तस्वीरें सामने आ रही हैं वो अंदर तक आत्मा का हिला कर रख दे रही है।
इस बीच देश की राजनीतिक पार्टियां लगातार अपना चुनावी कार्यक्रण करने में लगे थे लेकिन अब ये ये पार्टियां भी धीरे -धीरे अपनी राजनीतिक रणनीति कोरोना के कारण बदल रही हैं। दरअसल कोरोना महामारी के बीच बंगाल में चुनावी प्रचार को लेकर सवाल उठने लगने हैं। रविवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बंगाल में आगे चुनाव प्रचार ना करने का ऐलान किया तो वहीं अब सूबे की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने भी बड़ा फैसला लिया है।
आज सोमवार को ममता बनर्जी ने भी कोरोना के चलते आगे चुनाव प्रचार न करने का ऐलान किया है। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर बताया है कि ममता बनर्जी अब कोलकाता में चुनाव प्रचार नहीं करेंगी। वहीं बाकी अन्य जिलों में रैली के समय को भी घटाने का फैसला किया है, जो अब सिर्फ 30 मिनट का होगा। ममता बनर्जी ने कहा देशभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, पश्चिम बंगाल सरकार अपने लोगों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।कोरोना स्थिति से निपटने के लिए मैंने सभी शीर्ष अधिकारियों को हर स्तर पर विस्तृत व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिया है।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच विधानसभा चुनाव के अभी तीन चरण बाकी हैं। बंगाल में अभी छठे चरण के लिए 22 अप्रैल, सातवें चरण के लिए 26 अप्रैल और आठवें चरण के लिए 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी अभी भी लगातार चुनाव प्रचार में लगी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह तक लगातार चुनावी रैलियों और प्रचार में लगा हुए हैं। इन रैलियों ने न तो इन नेताओं के मुंह पर मास्क दिख रहा है और न ही इसमें शामिल होने वाली जनता के।