ममता बनर्जी ने गौरी लंकेश की हत्या मामले में न्याय दिलाने की मांग की
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-06 18:21 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक बताते हुए इस जघन्य हत्याकांड मामले में पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाने की मांग की है।
गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की कल रात बेंगलुरु में तीन अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
गौरी लंकेश 55 वर्ष की थीं।
बनर्जी ने ट्वीट करके कहा,“ यह बहुत दुखद,दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है।गौरी लंकेश की हत्या मामले में हमें न्याय चाहिए। ” कोलकाता प्रेस क्लब आज शाम गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में एक कैंडल मार्च निकालेगा।