ममता बनर्जी ने गांगुली को दी बधाई
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाने पर सोमवार को बधाई दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-15 01:49 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाने पर सोमवार को बधाई दी।
ममता बनर्जी ने ट्विटर पर कहा, “सौरभ गांगुली को बीसीसीआई का निर्विरोध अध्यक्ष बनाने पर हार्दिक बधाई। आपके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं। आपने भारत और बांग्ला को गौरव प्रदान किया है। हमें बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के रूप में आपके कार्यकाल पर गर्व था और अब हमें आपकी नई पारी का इन्तजार है।”