ममता और अभिषेक ने औरैया दुर्घटना पर जताया दुख
ममता बनर्जी और तृणमूल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के औरेया में दिल्ली और राजस्थान से लौट रहे 24 मजदूरों की सड़क दुर्घटना मौत पर गहरा दुख जताया है।;
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के औरेया में दिल्ली और राजस्थान से लौट रहे 24 मजदूरों की सड़क दुर्घटना मौत पर गहरा दुख जताया है।
सुश्री बनर्जी ने ट्वीट कर कहा,“ उत्तर प्रदेश के औरैया में हुयी दर्दनाक दुर्घटना सुन कर बहुत दुख हुआ।” मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा,“ भगवान मृतकों की आत्मा को शांति दे। हादसे में घायल हुए मजदूरों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”
Extremely saddened to hear of the tragic road accident in #Auraiya, Uttar Pradesh. My condolences to the families of the migrant brothers and sisters who have lost their lives. May their souls rest in peace. Praying for recovery of those injured.
लोकसभा सांसद श्री बनर्जी ने कहा,“ प्रवासी मजदूरों के साथ यह दर्दनाक घटना अपने मूल स्थानों पर लौटने के लिए मज़बूरी में यह कदम उठाये कदम के कारण हुई। यह हादसा एक अभिमानी और असंवेदनशील सरकार के नेतृत्व में एक असफल लॉकडाउन का परिणाम है, यह सरकार लाखों लोगों के अस्तित्व और उनकी पीड़ा का संज्ञान लेने में विफल रही है।”
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के काेतवाली सदर क्षेत्र में आज सुबह दो वाहनों की भिड़ंत में कम से कम 24 प्रवासी श्रमिकों की मृत्यु हो गयी जबकि 35 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।