विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव 2019 की रणनीति पर चर्चा करेंगी ममता बनर्जी

 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी आज यहां विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव 2019 की रणनीति पर चर्चा करेंगी;

Update: 2018-03-27 11:06 GMT

नयी दिल्ली।  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी आज यहां विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव 2019 की रणनीति पर चर्चा करेंगी।

तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार बनर्जी आज रात यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद  पवार द्वारा आयोजित भोज में हिस्सा लेंगी। बनर्जी कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकती हैं लेकिन यह बैठक कमोबेश एक शिष्टाचार बैठक ही होगी। 

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee to meet NCP Chief Sharad Pawar in Delhi today. (File pic) pic.twitter.com/ce3O0FMhQv

— ANI (@ANI) March 27, 2018


 

गौरतलब है कि बनर्जी ने इसी महीने की शुरुआत में श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा आयोजित 19 विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा नहीं लिया था लेकिन अपने प्रतिनिधि के रूप में सुदीप बंदोपाध्याय को इसके लिए नामांकित किया था। 
 

Tags:    

Similar News