देश के पहले राष्ट्रपति को ममता बनर्जी ने किया नमन
डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जन्म 03 दिसंबर, 1884 को बिहार में हुआ था, डॉ. प्रसाद वर्ष 1950 से 1962 तक देश के पहले राष्ट्रपति रहे
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 134वीं जयंती पर उन्हें नमन किया।
बनर्जी ने ट्वीट कर कहा “देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को उनकी जयंती पर नमन। वह उत्कृष्ठ वकील थे और कोलकाता से भी उनका जुड़ाव था, एक बार फिर उन्हें नमन।”
Solemn tribute to Dr Rajendra Prasad, the first President of India, on his birth anniversary. He was an eminent advocate and has a #Kolkata connection too. My deepest respect to him
डॉ. प्रसाद का जन्म 03 दिसंबर, 1884 को बिहार में हुआ था। डॉ. प्रसाद वर्ष 1950 से 1962 तक देश के पहले राष्ट्रपति रहे। डॉ. प्रसाद भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के दौरान कांग्रेस से जुड़े और एक बड़े नेता के रूप में प्रसिद्ध हुए।
ब्रिटिश शासन में वर्ष 1931 में नमक सत्याग्रह और 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान उन्हें जेल में भी रहना पड़ा। वह 1934-35 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। वर्ष 1947 में देश की आजादी और 1950 में गणतंत्र घोषित होने पर वह देश के पहले राष्ट्रपति निर्वाचित हुए।