राजनीतिक दिग्गजों से ममता बनर्जी ने की मुलाकात 

 असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनअारसी) के मुद्दे पर राज्यसभा में हो रहे हंगामे के बीच तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने राजनीतिक दिग्गजों से मुलाकात

Update: 2018-08-01 17:14 GMT

नयी दिल्ली।  असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनअारसी) के मुद्दे पर राज्यसभा में हो रहे हंगामे के बीच तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने आज भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की।

ममता बनर्जी ने आज संसद भवन में लालकृष्ण आडवाणी से भेंट की। भाजपा नेता से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा,“ मैं उन्हें लंबे समय से जानती हूं। मैं उनसे मिली अौर उनका कुशलक्षेम पूछा तथा स्वास्थ्य का हाल जाना।” 

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे राम जेठमलानी, यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं से एनआरसी की वास्तविकता जांचने के लिए एक दल भेजने का अनुरोध किया है। वह श्री अहमद पटेल से भी मिली। उन्होंने एनआरसी के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की है। 

बनर्जी मंगलवार दिल्ली पहुंची थी अौर वह फेडरल फ्रंट की अगले वर्ष जनवरी में होने वाली रैली के लिये विपक्षी नेताओं को व्यक्तिगत रुप से आमंत्रित कर रही है। उन्होंने समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन से भी भेंट की।

गौरतलब है कि एनआरसी में 40 लाख लोगों के नाम नहीं होने के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस राज्यसभा में पिछले तीन दिन से लगातार हंगामा कर रही है जिससे सामान्य कामकाज बाधित है। 

Full View

Tags:    

Similar News