मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा के लिए कर्नाटक से बने उम्मीदवार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे को राज्यसभा के लिए चुनाव मैदान में उतारा है और उन्हें कर्नाटक से उम्मीदवार बनाया गया
By : एजेंसी
Update: 2020-06-05 18:39 GMT
नयी दिल्ली । कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे को राज्यसभा के लिए चुनाव मैदान में उतारा है और उन्हें कर्नाटक से उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनके नाम को मंजूरी दी है। उन्हें राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में पार्टी ने कर्नाटक से उम्मीदवार बनाया है।
खडगे 16वीं लोकसभा में कांग्रेस के सदन के नेता थे लेकिन 17वीं लोकसभा चुनाव में वह हार गये। वह पार्टी के महाराष्ट्र के प्रभारी महासचिव हैं जहां कांग्रेस उद्धव ठाकरे सरकार में सहयोगी पार्टी है।