मल्लिका सिंह गुजरात में बच्चों को डांस सिखा रहीं
नए धारावाहिक 'राधाकृष्ण' की शूटिंग में व्यस्त अभिनेत्री मल्लिका सिंह अपने खाली समय में कुछ बच्चों को डांस सिखाती;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-25 17:46 GMT
उमरगांव (गुजरात)। नए धारावाहिक 'राधाकृष्ण' की शूटिंग में व्यस्त अभिनेत्री मल्लिका सिंह अपने खाली समय में कुछ बच्चों को डांस सिखाती हैं। मल्लिका ने कहा, "नृत्य मुझे खुशी देता है और मैं जितना संभव हो सके, उससे जुड़ना पसंद करती हूं। जब मुझे स्थानीय कार्यकर्ता ने बताया कि गांव के बच्चों को नृत्य सीखने में दिलचस्पी है, तो मैंने डांस क्लास शुरू करने का फैसला लिया।"
उन्होंने कहा, "शूटिंग शेड्यूल के साथ व्यस्त होने की वजह से उन्हें सप्ताहांत की शाम को डांस सिखाती हूं। भले ही क्लास नियमित नहीं है, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं किसी की मदद कर रही हूं।"