मलेशिया : राष्ट्रीय चुनाव में किसी भी पार्टी, गठबंधन को बहुमत नहीं

देश के चुनाव आयोग (ईसी) की वेबसाइट पर रविवार तड़के जारी किए गए परिणामों के अनुसार, मलेशिया के 15वें आम चुनाव में किसी एक दल या राजनीतिक गठबंधन को सामान्य बहुमत नहीं मिला है;

Update: 2022-11-20 20:28 GMT

कुआलालंपुर।| देश के चुनाव आयोग (ईसी) की वेबसाइट पर रविवार तड़के जारी किए गए परिणामों के अनुसार, मलेशिया के 15वें आम चुनाव में किसी एक दल या राजनीतिक गठबंधन को सामान्य बहुमत नहीं मिला है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने चुनाव आयोग के हवाले से यह जानकारी दी है। संसद के निचले सदन में 220 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रमुख राजनीतिक गठबंधनों में पाकटन हरपन ने 82, पेरिकटन नेशनल ने 73, बारिसन नेशनल ने 30 और जीपीएस, उत्तरी बोर्नियो राज्य सरवाक के दलों के समूह ने 22 जीते।

स्थानीय समयानुसार, सुबह 4:30 बजे तक उत्तरी बोर्नियो राज्य सबा में एक सीट की गिनती अभी बाकी है।

शेष 220 सीटें छोटे समूहों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीतीं।

संसद के निचले सदन में 222 सीटें हैं और शेष दो सीटों के लिए मतदान स्थगित कर दिया गया है, एक उम्मीदवार की अचानक मौत के कारण और दूसरा बाढ़ से मतदान बाधित होने के कारण।

Full View

Tags:    

Similar News