अस्वस्थ होने के कारण मलयाली लेखक का निधन
मशहूर मलयाली लेखक पुनाथिल कुन्हाब्दुल्ला का आज यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-27 13:48 GMT
कोझिकोड। मशहूर मलयाली लेखक पुनाथिल कुन्हाब्दुल्ला का आज यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे।कुन्हाब्दुल्ला को कल अस्वस्थ होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया और उन्होंने सुबह अंतिम सांस ली है।
उन्होंने सात उपन्यास तथा करीब 250 लघु कथाएं लिखी। उनकी सबसे मशहूर लेखनी ‘समरकसिलका’ के लिए उन्हें केंद्र तथा राज्य दोनों साहित्य अकादमी पुरस्कार दिये गये हैं।