प्रदेश सरकार सभी भुगतान कैशलेस माध्यम से कर रही:  कोहली

मध्यप्रदेश के राज्यपाल ओमप्रकाश काेहली ने आज विधानसभा में जानकारी दी कि प्रदेश सरकार सभी भुगतान कैशलेस माध्यम से कर रही है।  कोहली ने बजट सत्र के पहले दिन अपने अभिभाषण में यह जानकारी दी।;

Update: 2017-02-21 16:31 GMT

भोपाल।  मध्यप्रदेश के राज्यपाल ओमप्रकाश काेहली ने आज विधानसभा में जानकारी दी कि प्रदेश सरकार सभी भुगतान कैशलेस माध्यम से कर रही है।  कोहली ने बजट सत्र के पहले दिन अपने अभिभाषण में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में राजस्व प्राप्तियों का 70 प्रतिशत भाग भी कैशलेस तरीके से ही मिल रहा है। नोटबंदी के बाद कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने की केंद्र सरकार की नीति के संबंध में उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश सरकार ने डिजिटल भुगतान मिशन चलाने का निर्णय लिया है।

व्यापारियों को पीओएस मशीन खरीदने पर वैट और मर्चेंट एग्रीमेंट पर देय स्टाम्प शुल्क में छूट दी गई है। डिजिटल इकॉनामी के लिए प्रदेश सरकार को संकल्पवान बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि केंद्रीयकृत वित्तीय प्रबंधन एवं सूचना प्रणाली का विकास किया जा रहा है। इससे राज्य सरकार की सभी गतिविधियां, मानव संसाधन और जनसेवा कार्य पूरी तरह ऑनलाइन और पेपरलेस हो जाएंगे।
 

Tags:    

Similar News