सभी प्रतिज्ञा लें की दिव्यांगों के अनुकूल हो समाज का निर्माण: गहलोत
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हम दिव्यांगजनों को श्रेष्ठ मानव संसाधन के रूप में देखते हैं;
नयी दिल्ली। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलेात ने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आज ऐसे समाज का निर्माण करने अाह्वान किया जिसमें दिव्यांगजन भी अपना जीवन सम्मानजनक ढ़ंग से जी सके।
गहलोत यहां कहा, “ अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर आज प्रतिज्ञा करते हैं कि आओ हम सब मिलकर ऐसे समाज का निर्माण करें जो दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें हर परिस्थिति में अपना जीवन सम्मानजनक ढंग से जीने के लिए अनुकूलता प्रदान करें।”
उन्होेंने कहा कि ऐसे समाज का निर्माण किया जाना चाहिए जिसमें “दिव्यांगजन स्वयं को श्रापित, कमजोर और परिवार पर बोझ ना समझे। हमारे प्रोत्साहन से समाज तथा देश के विकास में अपनी दिव्यता के माध्यम से देश को आगे बढ़ाने में सहयोग कर सकें।”
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हम दिव्यांगजनों को श्रेष्ठ मानव संसाधन के रूप में देखते हैं। हमारा दृढ़ विश्वास है कि यदि दिव्यांगजनों कों सही अवसर और उचित सहयोग मिले हैं तो वे किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। ”