कचरा डालने के स्थान को बनाया उद्यान

भिलाई एएनडीसी महाविद्यालय की छात्रा सृष्टि पहाड़िया ने बताया कि वेस्ट मटेरियल का उपयोग उद्यान बनाने के लिए किया जा सकता है;

Update: 2017-08-23 15:43 GMT

नवापारा। भिलाई एएनडीसी महाविद्यालय की छात्रा सृष्टि पहाड़िया ने बताया कि वेस्ट मटेरियल का उपयोग उद्यान बनाने के लिए किया जा सकता है।

सृष्टि अपने परिजनों से मिलने नवापारा शहर आई हुई थीं। यहां उन्होंने एक मुलाकात में बताया कि हमारे बैच के छात्र-छात्राओं ने भिलाई में कचरे डालने के एक स्थान को उद्यान बना दिया। आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रही इस छात्रा ने बताया कि घर में यदि अनुपयोगी वस्तु है, तो इसका उपयोग किया जा सकता है। हमने भिलाई में एक सुंदर गार्डन बनाया है।

 इस कार्य में वहां के जनप्रतिनिधि, डिग्निटी कॉलेज दुर्ग के थर्ड ईयर के सृष्टि पहाडिया, बलवंत सिंह, आशुतोष गुप्ता, अमित शर्मा, डोमेन्द्र वर्मा, मासूम पाटनी, रूबीना शबा, शुभम द्विवेदी और प्राची सेन ने इसे मिलकर तैयार किया। इन छात्र-छात्राओं ने झूला, बैठने के लिए सीट, पेंटिंग, पेड़ों को बचाने के लिए टायर लगाकर उसे सुरक्षित भी किया है।

Tags:    

Similar News