मेजर लीग सॉकर: पेनाल्टी शूटआउट में जुवेंतस ने एमएलएस ऑल स्टार क्लब को हराया
मेजर लीग सॉकर में तय समय तक 1-1 से मैच ड्रॉ रहने के बाद पेनाल्टी शूटआउट में जुवेंतस ने एमएलएस ऑल स्टार क्लब को 5-3 से मात दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-02 13:53 GMT
अटलांटा। मेजर लीग सॉकर में तय समय तक 1-1 से मैच ड्रॉ रहने के बाद पेनाल्टी शूटआउट में जुवेंतस ने एमएलएस ऑल स्टार क्लब को 5-3 से मात दी। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 21वें मिनट में आंद्रे फावेली ने इटली चैम्पियन जुवेंतस के लिए गोल कर उसका खाता खोला।
इसके बाद 26वें मिनट में वेनेजुएला राष्ट्रीय टीम के फारवर्ड जोसेफ मार्टिनेज ने गोल कर एमएलएस ऑल स्टार का स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
दूसरे हाफ में दोनों में से कोई भी टीमें तय समय तक गोल नहीं कर पाई और ऐसे में परिणाम हासिल करने के लिए दोनों टीमों को पांच-पांच पेनाल्टी शूटआउट का मौका दिया गया।
जुवेंतस ने अपने पाचों मौकों में सफलता हासिल की, लेकिन एमएलएस ऑल स्टार की टीम तीन गोल ही कर पाई ऐसे में इटली चैम्पियन ने 5-3 से जीत हासिल की।