सऊदी अरब में बड़ा हादसा, मक्का से मदीना जा रहे 42 भारतीयों की मौत

सऊदी अरब में एक बड़े सड़क हादसे में कम से कम 42 भारतीयों की मौत हो गई;

Update: 2025-11-17 05:00 GMT

मक्का से मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, आग का गोला बनी

  • उमरा के लिए जा रहे थे यात्री, हादसे में ज्यादातर हैदराबाद के लोग शामिल
  • भीषण सड़क हादसे ने मचाई दहशत, भारतीय समुदाय में शोक की लहर
  • सऊदी हादसे में 42 भारतीयों की जान गई, बस पूरी तरह जलकर खाक

मदीना। सऊदी अरब में मदीना के पास एक बस डीजल टैंकर से टकरा गई, जिसमें कई भारतीय उमराह यात्रियों की मौत हो गई है। यह घटना सोमवार तड़के हुई, जब बस मक्का से मदीना जा रही थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में भयावह आग देखने को मिल रही है। इसके साथ ही काले धुएं का गुबार उठता नजर आ रहा है। मौत के आंकड़ों को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मरने वालों की संख्या 40 से भी ज्यादा हो सकती है। आधिकारिक जानकारी का इंतजार है। कहा जा रहा है कि घटना के दौरान बस में भारतीय तीर्थयात्री मौजूद थे।

जेद्दा में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने घटना की जानकारी दी और मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जेद्दा में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "सऊदी अरब के मदीना के निकट भारतीय उमराह यात्रियों के साथ हुई एक दुखद बस दुर्घटना को देखते हुए, जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में एक 24x7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। मदद के लिए संपर्क करने हेतु जानकारी दी गई है: टोल फ्री नंबर 8002440003 है।"

हमले पर दुख जताते हुए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर लिखा, "सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा पहुंचा है। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी इस घटना पर दुख जताया है। तेलंगाना सरकार ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, "स्थानीय मीडिया में इस दुर्घटना में भारतीय उमराह यात्रियों के मारे जाने की खबर आने के बाद वह रियाद स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में है।"

एक आधिकारिक बयान में, राज्य सरकार ने पुष्टि की कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने नई दिल्ली में अधिकारियों को सतर्क कर दिया है और उन्हें दूतावास के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया है।

Full View

Live Updates
2025-11-17 05:14 GMT

जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने एक्स हैंडल पर ट्वीट किया, - सऊदी अरब के मदीना के पास भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों के साथ हुई एक दुखद बस दुर्घटना को देखते हुए, जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में एक 24x7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

हेल्पलाइन का संपर्क विवरण इस प्रकार है:

8002440003 (टोल फ्री)

0122614093

0126614276

0556122301 (व्हाट्सएप)

2025-11-17 05:07 GMT
  • सऊदी अरब में दर्दनाक हादसा
  • बस की डीज़ल टैंकर से टक्कर, लगी भीषण आग
  • उमरा यात्रियों को मक्का से मदीना लेकर जा रही थी बस
  • बस में 43 लोग थे सवार, 42 की गई जान, जान गंवाने वाले सभी भारतीय
  • सभी भारतीय यात्री हैदराबाद के रहने वाले थे
  • हादसे के बाद पूरी तरह जलकर राख हुई बस
  • सऊदी प्रशासन ने दुर्घटना स्थल पर शुरू की राहत और जांच प्रक्रिया
  • भारतीय दूतावास और भारतीय उमरा एजेंसियों के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे 
Tags:    

Similar News