चीन की खदान में बड़ी दुर्घटना, 18 लोगों की हुई मौत
चीन की एक खदान में कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंचने के कारण 18 लोगों की मौत हो गई जबकि एक आदमी को बचा लिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-05 14:22 GMT
बीजिंग। चीन की एक खदान में कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंचने के कारण 18 लोगों की मौत हो गई जबकि एक आदमी को बचा लिया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक यह दुर्घटना शुक्रवार को शाम पांच बजे योंगचुआन जिले के बंद पड़े डियाओसुइदोंग कोल माइन में घटी। घटना के समय कामगार गड्ढे में उपकरणों को खोल रहे थे। उस समय गड्ढे में 24 मजदूर थे।
इस खदान को दो महीने पहले बंद कर दिया गया था। बचाव कार्य जारी है जबकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश जारी है।