महागुन बिल्डर पर 70 ठेकेदारों ने लगाया भुगतान न करने का आरोप
सेक्टर-78 में शनिवार सुबह निर्माणाधीन महागुन मैजेरिया साइट के ठेकेदारों और मजदूरों ने बिल्डर पर पेमेंट न देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा;
नोएडा। सेक्टर-78 में शनिवार सुबह निर्माणाधीन महागुन मैजेरिया साइट के ठेकेदारों और मजदूरों ने बिल्डर पर पेमेंट न देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। करीब 70 ठेकेदारों का आरोप है कि उन सभी का पिछले तीन माह का करीब सवा करोड़ का पेमेंट बिल्डर पर है। लेकिन वह पेमेंट करने को तैयार नहीं है। सूचना पर पहुंची कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।
बिहार निवासी सरिया ठेकेदार रोशन अली ने बताया कि सेक्टर-78 में निर्माणाधीन महागुन मैजेरिया साइट पर उन्हें तीन माह से पेमेंट नहीं मिला है। उनके अलावा सेटरिंग ठेकेदार, आरसीसी ठेकेदार, लेबर ठेकेदार, मिस्त्री ठेकेदार समेत करीब 70 ठेकेदारों को पिछले तीन से पेमेंट नहीं मिला है।
रोशन अली का आरोप है कि महागुन बिल्डर से कई बार उन लोगों ने पेमेंट करने के लिए कहा। लेकिन वह हर बार बहाना बनाकर बात टाल देते हैं। रोशन अली ने बताया कि सभी ठेकेदारों के पास करीब 700 मजदूर काम करते हैं। पेमेंट न होने की वजह से सभी के आगे रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
उन्होंने बताया कि बिल्डर के पास सभी ठेकेदारों का करीब सवा करोड़ रुपए का पेमेंट अटका हुआ है। इस मामले में सेक्टर-49 पुलिस का कहना है कि बिल्डर और ठेकेदारों के बीच बात कराई जा रही है। बिल्डर ने जल्द ही सभी को पेमेंट किए जाने की बात कही है।