मैनपुरी: पुलिस ने शराब बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी जिला पुलिस ने किशनी क्षेत्र में छापा मारकर अवैध रुप से शराब बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया । मौके से शराब और अन्य सामान बरामद किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-02 12:37 GMT
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश की मैनपुरी जिला पुलिस ने किशनी क्षेत्र में छापा मारकर अवैध रुप से शराब बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया । मौके से शराब और अन्य सामान बरामद किया गया ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि अवैध शराब बनाने की सूचना पर परशुरामपुर के पास स्थित मोर श्री इंटर कालेज में छापा मारकर पुलिस ने शराब बनाने की फैक्ट्री पकडी ।
मौके से 500 लीटर शराब और शराब बनाने की सामग्री बरामद की गई । उन्होंने बताया कि इस संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है ।