महोबा में बैंक प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के चरखारी क्षेत्र में किसान की करीब ढाई लाख रूपये के फर्जीबाड़े के आरोप में बैंक प्रबंधक समेत दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है;
महोबा । उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के चरखारी क्षेत्र में किसान की करीब ढाई लाख रूपये के फर्जीबाड़े के आरोप में बैंक प्रबंधक समेत दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस उप अधीक्षक दिनेश कुमार ने बुधवार को बताया कि करहरा खुर्द गांव निवासी किसान देशराज ने इलाहाबाद बैंक की गुढा शाखा के प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है कि उसके नामराशि के एक व्यक्ति देशराज ने वर्ष 2016 में उसकी गाटा संख्या 623 के भूखंड को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर बैंक में बंधक रख दिया और उसके एवज में दो लाख 40 हजार रुपये का लोन निकाल लिया गया।
किसान देशराज को इस फर्जीबाड़े का पता तब हुआ जब उसने किसी कार्य के लिये आवश्यकता पड़ने पर अपनी जमीन की खतौनी राजस्व विभाग से प्राप्त की। भूमि के बैंक में बंधक होने की जानकारी होने पर उसने मामले की शिकायत बैंक तथा पुलिस में की लेकिन किसी ने उसकी बात नही सुनी।
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि न्याय पाने की आस में किसान ने सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय की शरण ली। अदालत के आदेश पर पुलिस ने देशराज की तहरीर पर गुढा बैंक शाखा के तत्कालीन प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव और आरोपी किसान देशराज के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।