महोबा: सड़क दुर्घटना में पत्रकार की मौत
उत्तर प्रदेश में महोबा के शहर कोतवाली क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में एक युवा पत्रकार की मृत्यु हो गयी।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-24 14:17 GMT
महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के शहर कोतवाली क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में एक युवा पत्रकार की मृत्यु हो गयी। पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र दुबे ने यहां बताया कि लखनऊ से प्रकाशित एक हिंदी दैनिक के ब्यूरो चीफ प्रमोद पांडेय अपनी मोटरसाइकिल से चंडिका देवी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे।
भटीपुरा इलाके में कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल ने उन्हे टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर मृत्यु हो गयी। दुबे ने बताया कि दुर्घटना में दूसरा मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।