महोबा: कर्ज से परेशान किसान की हृदयाघात से मौत 

 उत्तर प्रदेश में महोबा के श्रीनगर क्षेत्र में कथित रूप से कर्ज से परेशान एक किसान की हृदयाघात से मृत्यु हो गई।;

Update: 2018-04-27 13:55 GMT

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के श्रीनगर क्षेत्र में कथित रूप से कर्ज से परेशान एक किसान की हृदयाघात से मृत्यु हो गई।

पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि बिलरही गांव निवासी किसान अशोक गौतम (55) खेतों में अनाज की मड़ाई करा रहा था कि उसे दिल का दौरा पडा। परिवार के लोग तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए लेकिन उसकी रास्ते मे ही मृत्यु हो गई। 

पुत्र देवीदीन के मुताबिक मृतक की पत्नी के नाम छह एकड़ कृषि भूमि थी जिस पर उसने कृषि कार्य के लिए भूमि विकास बैंक से एक लाख 65 हजार रुपये कर्ज लिया था जबकि अशोक की 18 एकड़ भूमि में ग्रीन कार्ड के द्वारा पांच लाख का ऋण पहले से ही था।

पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि परिजनों का कहना है कि किसान अशोक कर्ज न चुका पाने तथा उसमें ब्याज लगातार बढने से काफी परेशान था। इस बार खेती के सूखे की भेंट चढ़ने से परिवार के भरण पोषण की चिंता में भी वह बेहद तनाव ग्रस्त था। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

Tags:    

Similar News