महेश बाबू के ट्विटर फॉलोअर्स 90 लाख से भी ज्यादा

तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 90 लाख के पार पहुंच गई;

Update: 2020-03-08 17:07 GMT

हैदराबाद। तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 90 लाख के पार पहुंच गई है। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर इसके लिए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया भी अदा किया है।

महेश बाबू ने ट्वीट किया, "ट्विटर पर मेरे सभी फॉलोअर्स को 90 लाख बार धन्यवाद! उन सभी को प्यार और आभार, जो इस सफर में साथ बने रहे..हैशटैग9मिलियनस्ट्रॉन्ग।"

9 Million thanks to all my tweeple! Love and gratitude for everyone who's been a part of this amazing journey... 🤗❤#9Millionstrong pic.twitter.com/4WRzmGKf7k

— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) March 7, 2020

उनके एक प्रशंसक ने लिखा, "बधाई हो महेश बाबू, हम सभी आपसे बहुत प्यार करते हैं।"

एक ने लिखा, "आगे और भी लोग जुड़ने वाले हैं।"

महेश बाबू को फिलहाल हालिया रिलीज फिल्म 'सरिलारु नीकेवरु' में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते खूब सराहा जा रहा है।
 

Full View

Tags:    

Similar News