महेश बाबू की 'भारत एएन नेनू' ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
सुपरस्टार महेश बाबू की हालिया रिलीज 'भारत एएन नेनु' ने रिलीज के पहले सप्ताह में 161 करोड़ रुपये की कमाई के बाद भी दूसरे सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का दबदबा कायम है;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-03 14:03 GMT
मुंबई। सुपरस्टार महेश बाबू की हालिया रिलीज 'भारत एएन नेनु' ने रिलीज के पहले सप्ताह में 161 करोड़ रुपये की कमाई के बाद भी दूसरे सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का दबदबा कायम है। 'भारत एएन नेनु' ने महज 12 दिनों में 192.74 करोड़ रुपये की कमाई की।
फिल्म अमेरिका में भी 35 लाख डॉलर की कमाई कर चुकी हैं। फिल्म ने अकेले चेन्नई में 1.75 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।
'भारत एएन नेनु' को कर्नाटक में भी बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया। कयास लगाए जा रहे है कि दो सप्ताह में फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पारकर तेलुगू सिनेमा की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है।
फिल्म में महेश बाबू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की भूमिका निभा रहे हैं।