महात्मा गाँधी के परपोते जलियांवाला बाग़ में हुये नतमस्तक

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के पुत्र रामदास गाँधी की बेटी के पुत्र डॉ आनंद गोकानी ने कल जलियांवाला बाग़ में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।;

Update: 2020-02-15 15:41 GMT

अमृतसर। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के पुत्र रामदास गाँधी की बेटी के पुत्र डॉ आनंद गोकानी ने कल जलियांवाला बाग़ में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर पंजाब के विधायक डॉ राजकुमार वेरका उनके साथ मौजूद थे। डॉ गोकानी ने कहा कि महात्मा गाँधी के 11 नियमों में से एक नियम सब धर्म एक साथ हैं, उसे आज प्राथमिकता देने की जरूरत है, नहीं तो देश बिखर सकता है।

उन्होंने कहा कि जलियांवाला बाग़ कांड को हम आज तक अपने दिलों में बसाकर बैठे हैं और यहाँ आकर शहीदों को याद करते हैं। महात्मा गाँधी जी 11 नियमो में से एक नियम सर्वधर्म समभाव जलियांवाला बाग़ की घटना से समानता रखता है क्योंकि जलियांवाला बाग़ में अलग अलग धर्मों के लोगों ने देश की आज़ादी के लिए शहीदी दी इसलिए ये देश सब धर्मों का साँझा देश है और हमें सबको मिलकर इस नियम पर काम करना चाहिए जो मौजूदा हालात में सबसे बड़ी जरूरत है।
 

Full View

Tags:    

Similar News