देश की आजादी में महात्मा गांधी का था अहम योगदान : उदयभान

  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मुख्य बाजार स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी;

Update: 2018-01-31 15:09 GMT

होडल।  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मुख्य बाजार स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी चौक पर सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर विधायक उदयभान के नेतृत्व में युवा जिला अध्यक्ष फिरेसिंह पोसवाल, खैमचन्द, दयाराम, कैलाश गर्ग,डा. सुरेश, सिकंदर गढी, राजेश सिंगला, रूपेंद्र आदि ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर ज्ञद्धांजलि दी।

इस अवसर पर उदयभान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलाने का काम किया। उन्हंोंने कहा कि जब देश मे चारों तरफ  हिंसा का बोलबाला था तभी गांधी जी ने सोटी व लगेाठी को साथ लेकर देश के लोगों को जागरूक करके उनको आजादी की लडाई के लिए तैयार किया।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने बिना शस्त्र उठाए अंग्रेजों को झुका दिया और देश को आजादी दिलाई। उन्होंने गांधी के बताए मार्ग और उनके सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।  

Full View
 

Tags:    

Similar News