महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाएगी वर्ष भर

सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर वर्ष भर समाराेहों का आयोजन करेगी जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी है;

Update: 2017-10-12 21:20 GMT

नयी दिल्ली। सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर वर्ष भर समाराेहों का आयोजन करेगी जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी है ।

संस्कृति मंत्रालय ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि दो अक्टूबर 2019 से दो अक्टूबर 2020 तक गांधी जयंती पर समारोह आयोजित किये जाएंगे। इसके लिए श्री मोदी की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय समिति गठित की गयी है ।

समिति में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, गांधीवादी चिंतक और हर क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों को शामिल किया गया है ।

यह समिति समारोहों के लिए नीतियों, कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के लिए दिशानिर्देश देगी और इन्हें स्वीकृति देगी। यह समय-समय पर लिये जाने वाले फैसलों के क्रियान्वयन की निगरानी भी करेगी ।

Full View

Tags:    

Similar News