महाठग सुकेश चन्द्रशेखर ने एलजी को पत्र लिखकर किया सनसनीखेज खुलासा

जेल में बंद आप नेता सतेन्द्र जैन को किसने दी ? “प्रोटेक्शन मनी”;

Update: 2022-11-01 21:22 GMT
  •  जोगेन्द्र सोलंकी
नई दिल्ली। दौ सौ करोड़ की ठगी के आरोप में जेल की सलाखों में कैद अपराधी सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया है कि उसने जेल में बंद आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन को “प्रोटेक्शंन मनी” के रूप में 10 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना को संबोधित अपनी हस्तलिपि में भेजे पत्र में सुकेश ने ये सनसनी खेज खुलासा किया हैं। 
 
पत्र में  चंद्रशेखर ने कहा कि वह 2015 से आप  नेता सतेन्द्र  जैन को जानते हैं। पत्र में यह भी दावा किया गया है कि उसने आप पार्टी को कुल 50 करोड़ रुपये का भुगतान किया था, क्योंकि उसे दक्षिण भारत में आम आदमी पार्टी का महत्वपूर्ण पद देने का वादा किया गया था।
 
 पत्र में लिखा गया है कि "2017 में मेरी गिरफ्तारी के बाद जब  मैं तिहाड़ जेल में बंद था और सत्येंद्र जैन ने कई बार जेल का दौरा किया, क्योंकि उनके पास जेल मंत्री का पोर्टफोलियो था। पत्र में यह भी लिखा है कि "2019 में,  जैन ने फिर से जेल का दौरा किया।  जैन के सचिव ने मुझे और जेल के अंदर बुनियादी सुविधाएं प्राप्त करने के लिए हर महीने 2 करोड़ रूपए   “प्रोटेक्श न मनी”  के रूप में भुगतान करने के लिए कहा। ये रकम देने के बाद मुझे सारी सुविधाएं मिलने लगी। इसके अलावा सुकेश ने चिट्ठी में लिखा कि जैन ने डीजी जेल को 1.5 करोड़ देने को कहा। सभी पैसे कोलकाता में जैन के सहयोगी चतुर्वेदी के जरिए लिए गए।
 
वर्तमान में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद चंद्रशेखर को फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति से 200 करोड सहित हाई-प्रोफाइल लोगों से कथित तौर पर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसे जान से मारने की धमकी के बाद इस साल अगस्त में तिहाड़ जेल से दिल्ली की मंडोली जेल में स्थानांतरित कर किया गया था। 
पत्र में चंद्रशेखर ने दावा किया कि उसने पिछले महीने सीबीआई जांच दल को सतेन्द्र जैन, आप पार्टी और जेल अधिकारियों को किए गए भुगतान का खुलासा किया था। एलजी ने महाठग की चिट्ठी पर संज्ञान लिया है और जांच के‍ लिए मुख्य सचिव को फॉरवर्ड कर दी है।
 
बता दें कि सुकेश चन्द्रबशेखर को तिहाड जेल में सुविधाएं दिलाने वाले आप सरकार के मंत्री सतेन्द्र जैन इन दिनों खुद भी मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी की गिरफ्तारी के बाद तिहाड़ जेल में बंद है। सुकेश चन्द्र शेखर की एलजी को लिखी गई चिट्ठी के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है।

Full View

Tags:    

Similar News