पेंड्रा में आयोजित सभा में पहुंचे महासमुंद के कार्यकर्ता
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी विधायक अमित जोगी के नेतृत्व में जनता कांग्रेस छग जे द्वारा पेंड्रा में आयोजित किसान आदिवासी सम्मेलन;
महासमुंद । पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी विधायक अमित जोगी के नेतृत्व में जनता कांग्रेस छग जे द्वारा पेंड्रा में आयोजित किसान आदिवासी सम्मेलन में वरिष्ठ नेता भागीरथी चंद्राकर अपने समर्थकों के साथ व वरिष्ठ नेता लोकसभा प्रभारी नुरुल रिजवी, जिलाध्यक्ष शेख छोटे मियां, वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा व खिलावन ध्रुव शामिल हुये ।
सम्मेलन पश्चात समस्त कार्यकर्ता श्री जोगी व विधायक अमित जोगी से भेंटकर महासमुन्द विधानसभा में दल की स्थिति के बारे में चर्चा की । श्री जोगी ने समस्त कार्यकर्ताओं को मिशन 72 को सफल बनाने हेतु कमर कसने व वर्तमान सरकार की नाकामियों को साथ ही जनता कांग्रेस के घोषणा पत्र में किये गये वादों को घर घर पहुंचाने की बात कही।
श्री जोगी ने श्री चंद्राकर से पार्टी के प्रत्येक पोलिंग बूथ पर कार्यकर्ताओं की तैनाती, प्रत्येक गांव में जोगी युवा शक्ति दल की गठन व जानकारी प्रदेश कार्यालय को शीघ्र अवगत कराने, मीडिया में दल की नीतियों का प्रभावी ढंग से उठाने साथ ही सिरपुर पटेवा झलप क्षेत्र में आदिवासी अनुसूचित जाति, समाज के लोगों को अधिक से अधिक शामिल कराने का निर्देश दिया।
इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष हीरा बंजारे, लोकसभा प्रवक्ता नीरज परोहा, युवा नेता टोमन सिंह कागजी, हरिशंकर साहू, चुन्नू यादव, राधेश्याम सिन्हा, रेखराज पटेल, लंकेश बंजारे, योगेश नेगी, विराज चंद्राकर, वैभव कुमार, कोमल ध्रुव, अभिषेक चंद्राकर, बबलू चंद्राकर, हरेन्द्र साहू आदि उपस्थित थे।