महाराष्ट्र: किसान ने किया आत्मदाह

पीडित प्रियंका रामन्ना बालपिलवाड बैंक से दो लाख 40 हजार रुपये कर्ज लिया था जिसे वह भर नहीं पा रहा था;

Update: 2018-11-10 20:50 GMT

औरंगाबाद (महाराष्ट्र)। नांदेड जिला में बैंक ऋण चुकता कर पाने में असमर्थ 65 वर्षीय किसान ने कल रात आत्महत्या कर ली।

उमरी सेत के तुरथी गांव का यह किसान जब कल वापस नहीं आया तो उसके परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया और उसके ही खेत में उसका जला हुआ शव मिला।

पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा किया।

किसान के परिवार में पत्नी, एक पुत्र और पांच लड़कियां हैं।

Full View

Tags:    

Similar News