महाराष्ट्र : सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में यवतमाल-कालंब रोड पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गयी तथा आठ अन्य घायल हाे गये;

Update: 2018-12-25 11:54 GMT

नागपुर। महाराष्ट्र में यवतमाल-कालंब रोड पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गयी तथा आठ अन्य घायल हाे गये। 

सूत्रों के मुताबिक यवतमाल में चापर्दा गांव के नजदीक सोमवार देर रात यवतमाल-कालंब रोड पर एक एसयूवी को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण एसयूवी में सवार 11 लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गये। 

यह दुर्घटना नागपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर हुई। 

एसयूवी में सवार लोग एक सगाई समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव पर्दी लौट रहे थे।

सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में घायल लोगों को यवतमाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News