महाराष्ट्र :दो किसानों ने फसल बर्बाद होने के वजह से की आत्महत्या

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में दो किसानों ने फसल बर्बाद होने और ऋण की वजह से आत्महत्या कर ली हैै;

Update: 2018-10-03 15:10 GMT

औरंगाबाद । महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में दो किसानों ने फसल बर्बाद होने और ऋण की वजह से आत्महत्या कर ली हैै।

उस्मानाबाद में भूम तलुका के वडाचिवाड़ी गांव के रहने वाले महादेव माने(56) ने जहर पी लिया था और वह पिछले सप्ताह से जीवन के लिए संघर्ष कर रहा था लेकिन अस्पताल में मंगलवार को उसका निधन हो गया।

वहीं, औरंगाबाद जिले में कन्नाद तलुका के चिंचोली लिंबाजी गांव के रहने वाले तेजराव पवार ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। 

Tags:    

Similar News