महाराष्ट्र: उस्मानाबाद में शिवसेना उम्मीदवार पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला

चुनाव रैली के दौरान शिवसेना सांसद ओम राजे निंबालकर पर युवक ने चाकू से किया हमला;

Update: 2019-10-16 15:13 GMT

औरंगाबाद । शिवसेना सांसद ओम राजे निंबलकर पर महाराष्ट्र में उस्मानाबाद जिले के नाय गांव पडोली में बुधवार सुबह एक चुनावी सभा के दौरान एक युवक के चाकू से हमला कर देने से घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि  निंबलकर और उम्मीदवार कैलास पाटिल जैसे ही अपनी कार से नीचे उतरे, उसी गांव के युवक अनिकेत तेकाड़े ने हाथ मिलाने की कोशिश की और इसी दौरान उन पर चाकू से वार कर दिया।  निंबलकर सतर्क थे और उन्होंने युवक का वार रोकने का प्रयास किया लेकिन उनकी कलाई जख्मी हो गयी।

घटना के बाद युवक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News