महाराष्ट्र: शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे राज ठाकरे

सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए, उद्धव ठाकरे ने आज ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह में चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे पहुंचे;

Update: 2019-11-28 18:29 GMT

मुंबई ।  सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए, उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह में चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे  पहुंचे है। पार्टी सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। मनसे के एक वरिष्ठ नेता ने , "हां..हमें बताया गया है कि राज ठाकरे को शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया है..यह पूरे परिवार के लिए ऐतिहासिक क्षण है और सभी को उनपर(उद्धव पर) गर्व है।"

उद्धव ठाकरे ने दिन में उन्हें निजी तौर पर आमंत्रित करने के लिए फोन किया था और राज ठाकरे ने उन्हें परिवार से पहला मुख्यमंत्री बनने पर बधाई भी दी।

पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि राज ठाकरे की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की योजना है, लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वह अकेले शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे या परिवार के साथ जाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News