महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने लोगों को ईद-उल-फितर की दी बधाई
महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने ईद-उल-फितर (रमजान ईद) के अवसर पर लोगों को बधाई दी है;
By : एजेंसी
Update: 2023-04-22 05:37 GMT
मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने ईद-उल-फितर (रमजान ईद) के अवसर पर लोगों को बधाई दी है।
राज्यपाल ने आज यहां जारी संदेश में कहा, “रमजान का पवित्र महीना उपवास, प्रार्थना और दान के कार्यों के जरिए आंतरिक शुद्धि को महत्व देता है। रमजान स्वयं की अनुभूति के जरिए दुनिया के कल्याण का मार्ग दिखाता है।
ईद-उल-फितर सभी के लिए खुशी, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लाए और यह सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा दे। मैं सभी को ’ईद मुबारक’ मुस्लिम भाइयों और बहनों को विशेष रूस से ईद की बधाई देता हूं।”