महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी दबाव में काम कर रहे है : पवार
महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता अजीत पवार ने सोमवार को कहा कि शिंदे-फडणवीस सरकार में वित्तीय संकट के आसार के मद्देनजर अधिकारी दबाव में काम कर रहे हैं;
By : एजेंसी
Update: 2023-05-08 23:12 GMT
कोल्हापुर/सतारा। महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता अजीत पवार ने सोमवार को कहा कि शिंदे-फडणवीस सरकार में वित्तीय संकट के आसार के मद्देनजर अधिकारी दबाव में काम कर रहे हैं।
श्री पवार ने आज शाम सतारा में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मौजूदा सरकार में वित्तीय संकट की आशंका है जिसके कारण अधिकारी दबाव में काम कर रहे हैं। हालांकि, सरकार को ठेकेदारों को उनके गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए वित्तीय बिलों का भुगतान करना चाहिए।
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की कर्नाटक में की गई टिप्पणी के जवाब में श्री पवार ने कहा कि श्री फडणवीस को राकांपा की चिंता नहीं करनी चाहिए। .
उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे को टिप्पणी को लेकर कहा कि इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है।