महाराष्ट्र चुनाव : प्रधानमंत्री 9 रैलियों को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में नौ चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-11 19:47 GMT
मुंबई । प्रधानमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में नौ चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दी। राज्य में 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं।
ईरानी ने बताया कि मोदी अपने चुनावी अभियान की शुरुआत रविवार को भंडारा जिले के जलगांव और सकोली में रैलियों से करेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 16 अक्टूबर को अकोला, जालना के पार्तुर और ठाणे के एरोली में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
इसके अगले दिन मोदी बीड के परली और पुणे व सतारा में चुनावी रैलियां करेंगे।
ईरानी ने कहा कि चुनाव से तीन दिन पहले 18 अक्टूबर को मोदी मुंबई में 'ग्रांड फिनाले रैली' को संबोधित करेंगे।