महाराष्ट्र चुनाव : कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों की नई सूची जारी की

कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों की नई सूची जारी की

Update: 2019-10-04 16:54 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है। नई सूची में पार्टी ने कुदई निर्वाचन क्षेत्र में अपने उम्मीदवार को बदल दिया है। पहले जहां हेमंत राघोबा कुडालकर को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया था, वहीं अब पार्टी ने चेतन नामदेव मोंडकर को मैदान में उतारा है।

कांग्रेस ने नांदेड़ दक्षिण से मोहन राव मारोतराव हम्बर्डे, मुखेड से भाऊसाहेब के. पाटिल, पालघर से योगेश शंकर नाम और भिवंडी पूर्व से संतोष मंजय शेट्टी को उम्मीदवार घोषित किया है।

INC COMMUNIQUE

The Central Election Committee has selected following candidates for the ensuing general elections to the Legislative Assembly of Maharashtra. pic.twitter.com/gjwSrWhYZO

— INC Sandesh (@INCSandesh) October 4, 2019

आगामी चुनाव में छोटे दलों के साथ गठबंधन करने में असफल रहे कांग्रेस ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की संख्या बढ़ा दी है।

पहले पार्टी ने अपने उम्मीदवारों द्वारा 125 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बनाई थी, लेकिन अब पार्टी 155 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होगा, वहीं इसके परिणाम की घोषणा 24 अक्टूबर को की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News