महाराष्ट्र उपचुनाव : राकांपा ने भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर की जीत हासिल

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने गुरुवार को जबरदस्त वापसी करते हुए प्रतिष्ठित भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर जीत हासिल की;

Update: 2018-05-31 21:35 GMT

नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने गुरुवार को जबरदस्त वापसी करते हुए प्रतिष्ठित भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर जीत हासिल की। राकांपा ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी को 54 हजार के अंतर से हराकर इस सीट पर कब्जा जमाया है। राकांपा के मधुकर कुकड़े ने करीब 3,76,000 मत हासिल किए, वहीं भाजपा के हेमंत पाटले को करीब 3,22,000 वोट मिले।

उप चुनाव से ठीक पहले शिवसेना से अलग हुए पाटले पर भाजपा ने भरोसा जताया और उन्हें इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया। वह कुछ चरणों तक बढ़त बनाए हुए थे लेकिन दोपहर बाद कुकड़े मतगणना में काफी आगे निकल गए।

राकांपा के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने इस जीत को कांग्रेस के साथ संयुक्त प्रयास का नतीजा करार दिया है। कांग्रेस ने भंडारा-गोंदिया पर अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा किया और कुकड़े को समर्थन देने का फैसला किया। 

भंडारा-गोंदिया सीट पर भाजपा सांसद नाना पटोले के इस्तीफा देने के बाद 28 मई को उपचुनाव हुआ था। पटोले कांग्रेस में शामिल हुए हैं। 

शिवसेना व विपक्षी पार्टियों द्वारा ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ होने और चुनाव में धांधली होने का आरोप लगाए जाने के बाद निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को भंडारा-गोंदिया के पांच विधानसभा सभा क्षेत्रों के 49 मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान कराने के आदेश दिए थे। 

निर्वाचन आयोग ने गोंदिया के जिला कलेक्टर का तबादला भी कर दिया था।

Full View

Tags:    

Similar News