महाराष्ट्र ने कोरोना को लेकर पंतजलि की दवा पर लगायी रोक
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से पूरी तरह ठीक होने का दावा करने वाली पतंजलि आयर्वेद की दवा कोरोनिल पर गुरुवार को प्रतिबंध लगा दिया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-25 15:51 GMT
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से पूरी तरह ठीक होने का दावा करने वाली पतंजलि आयर्वेद की दवा कोरोनिल पर गुरुवार को प्रतिबंध लगा दिया।
राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान इस दवा के क्लिनिकल परीक्षण की जांच करेगा। उन्होंने पतंजलि से जुड़े योगगुरु बाबा रामदेव से कोरोनिल की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए भी कहा।
राज्य सरकार की घोषणा से पहले केन्द्रीय आयुष मंत्रालय ने भी दवा की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया और बाबा की अगुवाई वाली कंपनी पतंजलि से जांच पूरी होने तक दवा का विज्ञापन बंद करने को भी कहा है।