महाराजा अग्रसेन ने सबसे पहले समाजवाद का नारा दिया : गणेशी लाल

ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने कहा है कि महाराजा अग्रसेन ने विश्व प्रेम व विश्व बंधुत्व का विचार प्रस्तुत किया। उन्होंने सबसे पहले समाजवाद का नारा दिया,;

Update: 2023-10-14 18:07 GMT

सिरसा । ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने कहा है कि महाराजा अग्रसेन ने विश्व प्रेम व विश्व बंधुत्व का विचार प्रस्तुत किया। उन्होंने सबसे पहले समाजवाद का नारा दिया, वह केवल अग्रवाल समाज के ही सुधारक नहीं थे, वे सबको साथ लेकर चलने वाले थे। यही सामाजिक एकता का भाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में दिखता है, उनकी अगुवाई में देश में आयोजित जी-20 ने दुनिया को एकता का संदेश दिया और आज भारत दुनिया का इकोनॉमिक कॉरिडोर बन रहा है।

श्री लाल शनिवार को स्थानीय महाराज अग्रसेन जयंती के अवसर पर स्थानीय महाराजा अग्रसेन पार्क में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने भव्य शोभा यात्रा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले महामहिम राज्यपाल गणेशी लाल व उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। यह यात्रा महाराजा अग्रसेन पार्क से शुरु होकर परशुराम चौक, शहीद भगत सिंह चौक, घंटाघर चौक, सुभाष चौक, रोड़ी बाजार व भादरा बाजार से होते हुए चिड़ावा धर्मशाला में सम्पन्न हुई।

राज्यपाल ने कहा कि संत-महापुरुषों ने हमेशा ही समाज को सही दिशा देने का काम किया है। दानवीर महाराजा अग्रसेन ने समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया, जो किसी भी समाज के लिए जरूरी होता है। उन्होंने अपने शासन काल में जरूरतमंद व्यक्ति को अग्रवाल समाज के प्रत्येक परिवार से एक ईंट व एक रुपये की सहायता की प्रथा शुरू करके सभी का उद्धार किया।

इस सिद्धांत का अर्थ था कि किसी जरूरतमंद को मकान या दुकान बनाने की आवश्यकता हो तो वे उनकी सहायता कर उनके निर्माण कार्य को पूरा करवा सकें। यही भावना अग्रवाल समाज के व्यक्तियों में देखने को मिलती है, वे सामाजिक व जनसेवा के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि अग्रवाल-वैश्य समाज के शिरोमणि महाराजा अग्रसेन ने शांति व अहिंसा का संदेश दिया। उनका जन्म क्षत्रिय परिवार में हुआ था।

इस अवसर पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता,भाजपा नेता गोबिंद कांडा, युवा भाजपा नेता मनीष सिंगला, अग्रोहा विकास ट्रस्ट के प्रधान अनिल सर्राफ, प्रधान गौरव गोयल, अश्वनी बंसल, महासचिव अंजनी कनोडिया सहित भारी संख्या में अग्रवाल समाज से गणमान्य व्यक्ति व महिलाएं मौजूद थे।

Tags:    

Similar News