मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर 21 को दयानतपुर में होगी महापंचायत

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मुंबई- दिल्ली एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिये बनाये जा रहे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे की भूमि अधिग्रहण में मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर गांव दयानतपुर मे किसानों का धरना 23 वें दिन भी जारी रहा;

Update: 2023-06-18 08:53 GMT

जेवर। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मुंबई- दिल्ली एक्सप्रेस वे से जोड़ने के लिये बनाये जा रहे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे की भूमि अधिग्रहण में मुआवजा बढ़ाने की मांग को लेकर गांव दयानतपुर मे किसानों का धरना 23 वें दिन भी जारी रहा। बीकेयू लोकशक्ति के नेतृत्व मे चल रहे धरने में किसानों ने शनिवार को 21 जून को धरना स्थल पर एक महापंचायत का ऐलान किया है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय मुख्य सचिव ने बताया कि जेवर मे बन रहे नॉएडा एयरपोर्ट को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस व से जोड़ने के लिये ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है।

जिसमे प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। किसानो ने 55 सौ रुपये प्रति वर्ग मीटर मुआवजा व 10 प्रतिशत आवासीय भूखंड, प्रभावित परिवार के प्रत्येक सदस्य को रोजगार राशि के रूप में 12-12 लाख रूपये दिए जाने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी आदि दिए जाने की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर गांव दयानतपुर मे पिछले 23 दिन से भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के नेतृत्व मे अनिश्चित कालीन धरना चल रहा है।

धरनारत किसानों ने 21जून को धरना स्थल पर महापंचायत का ऐलान किया है। जिसमे हरियाणा तथा अलीगढ, बुलंदशहर, मथुरा आदि से हजारों किसान शामिल होंगे। इस मौके पर रमेश चंद फौजी, राकेश, लक्ष्मण, लखपत, महेश, सुखवीर, सतवीर, गोपीचंद, देशराज, उधम सिंह आदि मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News