महाकौशल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण : सिद्धार्थनाथ सिंह

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने गुरुवार को महाकौशल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। सिद्धार्थ नाथ ने कहा, "इस तरह की कोई भी घटना दुर्भाग्यपूर्ण है;

Update: 2017-03-30 14:56 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने गुरुवार को महाकौशल एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। सिद्धार्थ नाथ ने कहा, "इस तरह की कोई भी घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मुझे महोबा जाने के निर्देश दिए हैं।

आतंकवाद रोधी दल और रेलवे पुलिस भी वहां है। मुझे इस पर संज्ञान लूंगा और आदित्यनाथ योगी जी को जानकारी दूंगा। मुख्यमंत्री की सलाह पर आवश्यक मुआवजा राशि का ऐलान किया जाएगा।"

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनएआई) के अधिकारियों और उत्तर प्रदेस पुलिस संयुक्त रूप से इस घटना की जांच कर रही है।गौरतलब है कि महाकौशल एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरने की घटना में 40 से अधिक यात्री घायल हो गए थे।
 

Tags:    

Similar News