पश्चिम मध्य रेलवे ने दिसंबर में तोड़ा राजस्व रिकॉर्ड, 572 करोड़ की कमाई
पश्चिम मध्य रेलवे ने दिसंबर माह में 572 करोड़ 57 लाख रूपये का प्रारंभिक राजस्व माल यातायात से अर्जित किया है
By : एजेंसी
Update: 2026-01-13 22:00 GMT
माल यातायात से 17% की बढ़ोतरी, लक्ष्य से भी आगे निकला प्रदर्शन
- रेलवे बोर्ड के टारगेट से 40 करोड़ ज्यादा राजस्व अर्जित
- भोपाल रेल मंडल ने दिसंबर में कमाए 2 करोड़ से अधिक
भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे ने दिसंबर माह में 572 करोड़ 57 लाख रूपये का प्रारंभिक राजस्व माल यातायात से अर्जित किया है।
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम मध्य रेलवे को माल यातायात से दिसंबर माह में 572 करोड़ 57 लाख रूपये राजस्व मिला है, जो पिछले वर्ष की इसी माह में 489 करोड़ 01 लाख रूपये की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि यह राशि रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य 532 करोड़ 05 लाख रूपये से लगभग 08 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने कहा कि भोपाल रेल मंडल ने माल यातायात से दिसंबर माह में 02 करोड़ 05 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया है। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल सहित तीनों रेल मण्डलों के माल यातायात में वृद्धि करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहें हैं।